बागपत: जिले के रमाला थाना क्षेत्र के असारा गांव के मुस्लिम इंटर कॉलेज में एक शिक्षक का शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक बेरहमी से बच्चों को डंडों से पीट रहा है और उनको मुर्गा बनाकर उठक-बैठक लगवा रहा है. जो छात्र उठक-बैठक नहीं कर पा रहे हैं उनको टीचर डंडे से जमकर पीट रहा है. सारी घटना का वीडियो बनाकर किसी छात्र ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बागपत: बेरहम शिक्षक का वीडियो वायरल, डंडे से छात्रों की कर रहा पिटाई - bagpat news
उत्तर प्रदेश के बागपत में शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें टीचर बेरहमी से बच्चों को पीट रहा है. घटना का वीडियो बनाकर किसी छात्र ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले में एक शिक्षक का शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
- रमाला थाना क्षेत्र के असारा गांव के मुस्लिम इंटर कॉलेज में शिक्षक अनस खान ने 8वीं क्लास के बच्चों को सजा दी.
- सजा के दौरान पहले तो लगभग 12 बच्चों को तपती गर्मी में उठक-बैठक लगवाते हुए मेढ़क की चाल चलवाई.
- एक छात्र किसी वजह से उठक-बैठक नहीं कर सका तो बेरहम शिक्षक ने उसे बुरी तरह पीटा.
- इस मामले का किसी छात्र ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.