बागपत:शहर कोतवाली क्षेत्र में एसओजी और पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप से गाड़ी की कैन में तेल भरवाकर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लियाहै. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी से तेल बेच कर लिए गए 1100 रुपये के साथ कार भी बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में 15 मार्च को दिल्ली सहरनपुर हाईवे पर बने पेट्रोल पंप से एक युवक कार में रखी कैन में तेल भरवाकर फरार हो गया था. घटना की सूचना पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को दी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और एसओजी की टीमें सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी. रविवार की शाम पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रुपेश निवासी नेरेला दिल्ली का बताया. पुलिस ने आरोपी के पास से 1100 रुपये, एक केन और फर्जी नंबर प्लेट एक कार को बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हरियाणा और बागपत में कुल 4 मामले दर्ज हैं.