उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे के चलते आपस में टकराईं गाड़ियां, 30 लोग घायल - बागपत के सीओ खेकड़ा ने बताया

बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र में गाजियाबाद बॉर्डर पर घने कोहरे के चलते बस, ट्रक और कारें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए. इनमें से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में 30 लोग हुए घायल
हादसे में 30 लोग हुए घायल

By

Published : Dec 22, 2020, 3:04 PM IST

बागपत: जिले के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलेवार को घने कोहरे के चलते भीषण हादसा हो गया. चांदीनगर थाना क्षेत्र में गाजियाबाद बॉर्डर पर घने कोहरे के चलते बस, ट्रक और कारें टकरा गईं. इसमें महिलाओं सहित करीब 24 लोग घायल हो गए. उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को घटना स्थल से हटवा दिया है.

दरअसल, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद बॉर्डर सीमा पर सिंगोली तगा और असर्फाबाद गांव के पास घने कोहरे के चलते ट्रक, बस, कैंटर और कारों समेत 18 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए. इनमें से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामूली रूप से घायल हुए लोगों का स्थानीय अस्पतालों में उपचार कराने के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लगे जाम को खुलवाया.

सीओ खेकड़ा ने बताया कि आज सुबह घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद से कुंडली वाली रोड पर जा रही गाड़ियां पीछे से आपस में टकरा गईं. राहत और बचाव कार्य कर गाड़ियों को वहां से रवना कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details