बागपतःगांव में देशी शराब का ठेका खोले जाने से गुस्साई महिलाओ ने प्रदर्शन करते करते हुए पथराव करने का प्रयास किया. महिलाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी महिलाएं गांव से ठेका हटाए जाने की मांग पर अड़ी रहीं. सूचना पर पहुंची पुलिस महिलाओं को समझाने के प्रयास में लगी रही.
बागपत में शराब ठेका खोले जाने के विरोध मे महिलाओ का हंगामा - बागपत की न्यूज हिंदी में
बागपत में शराब ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस महिलाओं को समझाने में जुटी रही.
![बागपत में शराब ठेका खोले जाने के विरोध मे महिलाओ का हंगामा Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18209563-thumbnail-16x9--19.jpg)
जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है. यहां शिकोहापुर गांव में मेन गेट के पास दो दिन पूर्व देशी शराब का ठेका खोला गया था. गांव की महिलाओं को जैसे ही इसकी जानकारी लगी वे विरोध के लिए एकजुट हो गईं. गांव की महिलाओ ने ठेका खोलने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया ओर नारेबाजी करते हुए पथराव का प्रयास किया. इसकी सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर अधिकारियो से वार्ता की. गांव की महिलाओं का कहना है कि ये गांव का मुख्य रास्ता है. यहां से बहन-बेटियां और बच्चे निकलते हैं. शराब ठेका खुल जाने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इस शराब ठेके का गांव के बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा इसलिए वे मिलकर ये ठेका हटवाना चाहतीं हैं. वहीं, महिलाओ ओर ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस काफी देर तक महिलाओं को समझाने में जुटी रही. हालांकि महिलाएं ठेका गांव से हटवाए जाने की मांग को लेकर अड़ी रही.
ये भी पढ़ेंः अतीक की पत्नी और बेटे समेत दो गुर्गों पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, सामने आया ये नया मामला