बागपत:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने जनसभा और भीड़ के साथ प्रचार पर रोक लगा रखी है. इसके बाद भी जगह-जगह इन प्रतिबंधों का उल्लंघन हो रहा है. अब आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भारतीय महिला रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, बागपत जिले के बलि गांव में बबीता फोगाट बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल मलिक (केपी मलिक) के समर्थन में जनसभा करने पहुंची थीं. केपी मलिक बडौत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हैं और मौजूदा विधायक भी हैं.
बबिता फोगाट समेत 64 लोगों पर शहर कोतवाली में धारा 269, 270, 188 व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, 21 जनवरी को बबिता फोगाट मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक के लिए प्रचार के लिए बागपत जनपद के बलि गांव पहुंची थी. जहां जनसभा में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. यहां अधिकतर लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं दिखाई दिया.