उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: बदमाशों ने भाले से गोदकर की किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - बागपत में अज्ञात बदमाशों ने किसान की हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत में खेत गए किसान की अज्ञात बदमाशों ने भाले से गोदकर हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

बागपत में अज्ञात बदमाशों ने किसान की हत्या

By

Published : Aug 17, 2019, 1:30 PM IST

बागपत:यूपी के बागपत में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ बदमाश एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की लिए सिरदर्द बन हुए है. ताजा मामला बिनोली थाना इलाके का है जहां खेत में काम करने गए किसान की अज्ञात बदमाशों ने भाले से गोदकर निर्मम हत्या कर दी, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

बागपत में अज्ञात बदमाशों ने किसान की हत्या

घटना की सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है.

पढें: करंट से लगने किसान की मौत, परिवार के ऊपर छोड़ गया 3 लाख का कर्ज

क्या है पूरा मामला-

  • मामला बिनोली थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव का है.
  • जहां एक किसान पदम सिंह जानवरों से रखवाली रात में घर से खेतों पर गए हुए थे.
  • इसी दौरान देर रात अज्ञात बदमाशों ने भाले से गोदकर उनकी निर्मम हत्या कर दी.
  • पड़ोसी किसान खेतों में काम करने लिए पहुंचे तो उन्होंने पदम सिंह का शव देखा.
  • मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details