बागपत: जिले में बीजेपी नेता की हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. मंत्री ने पीड़ित परिवार से जल्द मामले के खुलासे की बात कही है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बागपत पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि बागपत की बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को जनपद की स्थिति से मुखातिब कराया जाएगा. साथ ही मंत्री ने हत्या की राजनीतिक और क्राइम दोनों पहलुओं पर जांच करने की मांग उठाई है.
संजय खोखर को खोना बीजेपी के लिए बड़ी हानि: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान - sanjeev balyan
उत्तर प्रदेश के बागपत में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि संजय को खोना बीजेपी के लिए बड़ी हानि है. उन्होंने कहा कि पुराने समय से वह नेता से जुड़े हुए थे. संजीव बालियान ने आईजी मेरठ से भी खुलासे को लेकर बात की. बीजेपी नेता की हत्या के बाद बीजेपी के तमाम नेता और विधायक पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
यह था पूरा मामला
बागपतजनपद में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार सुबह दिन निकलते ही बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रोज की तरह संजय मंगलवार को भी छपरौली तिलवाड़ा रोड पर अपने खेतों में घूमने के लिए आए थे, लेकिन जब आसपास के खेतों में किसान पहुंचे तो संजय के खेत के रास्ते पर ही संजय का शव पड़ा हुआ था. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस पुरानी रंजिश और राजनीतिक रंजिश को देखते हुए जांच कर रही है.