उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा, 'तुम दंगा कराते हो और हम दंगल' - बागपत लेटेस्ट न्यूज

बागपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना. तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. कहा, 'जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं'.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कसा तंज

By

Published : Nov 27, 2021, 7:57 PM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. शनिवार को जिले के सिखेड़ा गांव में एक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खूब बरसे. तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. कहा कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम खेलों को बढ़ावा दे रहे है. युवा वर्ग खेलकूद के जरिए शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहकर देश के विकास में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं. कहा कि बागपत से लोकप्रिय सांसद सत्यपाल सिंह ने अपनी सांसद निधि को भी खेलों के लिए समर्पित किया है. इसके चलते आज ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है. इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.

कहा कि खेलो इंडिया के हर टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर करीब 6 से 7 हजार खिलाड़ी भाग लेते हैं. खेलो इंडिया के एक हजार सेंटर हमनें देशभर में बनाकर दिया है. सभी राज्यों में खेलो इंडिया सेंटर बनाने का काम किया है ताकि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जा सके.

कहा कि टारगेट ओलंपिक के माध्यम से खिलाड़ियों को रहने खाने के अलावा ट्रेवलिंग के साथ उनको आउट ऑफ पॉकिट अलाउंस भी भारत सरकार की ओर से मिलता है. इससे एलीट खिलाड़ियों को देश और दुनिया में ट्रेनिंग मिल सके.

बागपत में आयोजित खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

यह भी पढ़ें- केरल-तमिलनाडु के बाद अब यूपी में भी हो रही छोटी इलायची की खेती, जानें किसान ने क्या अपनाई तकनीक..

इस दौरान तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक ओर हम खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, अखिलेश यादव जिनकी सरकार में समय दंगे होते थे. वो दंगल और खेलों का विरोध करते हैं. खेल मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को दंगे वाले चाहिए या दंगल वाले जो खेलों को बढ़ावा देते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details