बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला बागपत जिले का है, जहां थाना चांदीनगर क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रक ने हाईवे पर साफ-सफाई का काम कर रही दो महिला कर्मचारियों को रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत
यूपी के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा .
परिजनों ने एनएच कर्मियों पर लगाया आरोप
- मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र का है.
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एनएचएआई की महिला कर्मचारी हाईवे पर साफ सफाई का काम कर रही थी.
- अचानक से हरियाणा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने दोनों महिलाओं को रौंद दिया.
- महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बागपत: पराली जलाने को लेकर फैक्ट्री पर जुर्माना, किसानों पर भी मुकदमा
- सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतका के परिजनों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है.