उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

108 पेटी देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - बागपत में अवैध शराब कारोबार

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही अवैध शराब की तस्करी बढ़ गयी है. बागपत में पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 108 पेटी देशी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

देशी शराब के दो तस्कर गिरफ्तार
देशी शराब के दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 2:28 PM IST

बागपत: प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही अवैध शराब के तस्करी सक्रिय हो गए हैं. वोटरों को लुभाने के लिए भावी उम्मीदवार अभी से शराब की मांग कर रहे हैं. लिहाजा शराब बनाने का काम फल-फूल रहा है. हालांकि रविवार को पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 108 पेटी देशी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी : शराब माफियाओं को पकड़ने गए सिपाहियों को ग्रामीणों ने पीटा

थाना बिनौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद धनौरा सिल्वरनगर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. यहां पर एक व्यक्ति महेन्द्र के घेर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पुलिस ने यहां से 108 पेटी देशी शराब, 15 लीटर यूरिया और शराब में मिलावट करने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने दो गोरखधंधे में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पकडे़ गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details