बागपत:जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक दोनों बावरिया गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
बागपत: पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग के दो बदमाश घायल - बागपत में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश बावरिया गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं.
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल.
इसे भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
सीओ क्राइम ओमपाल सिंह ने दी जानकारी
- दिल्ली और एनसीआर के जनपदों में आतंकवादी गतिविधियों की आशंका के चलते अलर्ट जारी है.
- बागपत जिले की खेकडा थाना पुलिस दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के बॉर्डर चौकी डूंडाहेड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही थी.
- दिल्ली की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया.
- पुलिस के रोकने पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे.
- एसओ खेकडा अजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर बदमाशों को घेर लिया.
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश चमन सिंह ओर संदीप घायल हो गए.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल समेत दो तमंचे बरामद किए हैं.
- पकड़े गए शातिर बदमाश झिंझाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
- पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश बावरिया गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं.