बागपत:जनपद के छपरोली थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों से हुई मारपीट और फायरिंग में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिन्हें बड़ौत पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोगों में किसी बात को लेकर बहस हो गई और बहस कहासुनी में बदल गई. जिसके बाद खूनी संघर्ष में 6 लोग घायल हो गए. फिलहाल छपरौली थीना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.