बागपत:जनपद मे बुधवार को कोर्ट में पेश करने के लिए जाते समय दो बदमाशों ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर लधवाड़ी चकरोड के पास दरोगा की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दरोगा ने बदमाशों के विरूद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
बड़ौत कोतवाली प्रभारी नौवेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि 14 सितंबर 2022 में गांव ट्यौढ़ी में अंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में थाना कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जांच में गांव बड़ौली निवासी विजय उर्फ भाप सिंह व मरेठ के थाना कंकरखेड़ा निवासी विनय वाल्मीकि के नाम सामने आए थे. दोनों आरोपी शार्प शूटर बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने अभियान के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बुधवार को एसआई विकुल तोमर पुलिस अभिरक्षा में उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए जा रहे थे. बताया गया कि दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर लधवाड़ी चकरोड के निकट सड़क पर गाड़ी के सामने एक गाय आ गई. आरोप है कि गाड़ी की गति धीमी होते ही मौका पाकर आरोपियों ने दरोगा की रिवाल्वर छीन ली और गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा.
पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए इस संबंध में कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने हाईवे से करीब सौ गज की दूरी पर एक ईख के खेत में बदमाशों को घेर लिया. आरोप है कि खुद को घिरा देखकर आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. गोली लगने पर दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशोें को घायल अवस्था में पकड़ लिया और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में एसआई विकुल तोमर ने आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल को क्यों मारा, कहीं वो चार केस तो वजह नहीं