उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में बागपत पुलिस, अलग-अलग मुठभेड़ में दो बदमाश घायल - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के बागपत में दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान एक 15 हजार का इनामी बदमाश फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.

बागपत पुलिस.

By

Published : Aug 8, 2019, 5:21 AM IST

बागपत:यूपी पुलिस का बदमाशों के ऊपर कहर जारी है. जिले में खेकड़ा और चांदीनगर पुलिस की अलग- अलग बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय.


क्या है पूरा मामला

  • जिले के दो थानों की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
  • पहला मुठभेड़ थाना चांदीनगर में हुई, जिसमें शातिर बदमाश राकेश घायल हो गया.
  • राकेश ढिकौली गांव का रहने वाला है, जबकि 15 हजार का इनामी साथी फरार हो गया.
  • पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है.
  • दूसरा मुठभेड़ खेकड़ा थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई.
  • इसमें चोरी कर भाग रहा बदमाश अतुल गोली लगने से घायल हो गया.
  • पुलिस ने उसके पास से चोरी की कार, तमंचा और कारतूस बरामद की है.
  • बदमाश अतुल हरियाणा के सोनीपत जिल के बहालगढ़ का रहने वाला है.
  • पुलिस ने दोनों घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और अन्य बदमाश की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details