उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में बदमाशों की खुलेआम दबंगई, घर में घुसकर दो लोगों को मारी गोली - बागपत में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

उत्तर प्रदेश के बडौत कोतवाली इलाके में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर दो लोगों को गोली मार दी. गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
बागपत में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग.

By

Published : Dec 6, 2019, 12:20 AM IST

बागपत:जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बडौत कोतवाली इलाके का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक महिला और उसका मौसेरा भाई गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है.

बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग.

पुलिस अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं. उनका कहना है कि इससे पहले भी इस परिवार के ही एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस जल्द ही इस पूरी वारदात का खुलासा कर देगी.

हथियारों से लैश थे बदमाश

  • मामला कोतवाली बडौत इलाके का है.
  • शताब्दी नगर कॉलोनी में बेखौफ मोटरसाइकिल बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंचे.
  • बदमाश, कॉलोनी में रहने वाली महिला सुदेश के मकान में घुस गए.
  • बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए सुदेश और उसके मौसेरे भाई संजीव को गोली मार दी.
  • बेखौफ बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: बागपत: महिला आयोग की उपाध्यक्ष का बयान, 'दुष्कर्मियों का काट दिया जाए अंग'

परिजनों और स्थानीय लोगों के मुताबिक 4 दिन पहले भी पीड़ित महिला के बेटे निशु की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की वारदात को अंजाम मृतक निशु के ही दोस्तों ने दिया था. वहीं एसपी बागपत का कहना है कि पूरी वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details