बागपत: कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की बुधवार को शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जहां दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया है. पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश युशूफ नीरज बवाना गैंग का सक्रिय सदस्य है. वहीं पकड़े गए बदमाशों के पास से एक कार, 2 तमंचे 315 बोर और कार से हरियाणा मार्का 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
बागपत: पुलिस मुठभेड़ में नीरज बवाना गैंग का एक बदमाश साथी सहित गिरफ्तार - बागपत क्राइम खबर
यूपी के बागपत में कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं, जबकि एक बदमाश भाग गया है. पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश युशूफ नीरज बवाना गैंग का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे और हरियाणा मार्का 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.
स्वाट और कोतवाली पुलिस टीम त्योहारों के मद्देनजर यूपी हरियाणा के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान हरियाणा की तरफ से तेज रफ्तार एक कार को पुलिस की टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो कार सवार तीन बदमाश पुलिस और एसओजी की टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश युशूफ व फिरोज घायल हो गए. जबकि उनका एक साथी भाग गया. पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश फिरोज जनपद के छपरौली कस्बे के रहने वाला है, जबकि बदमाश युशूफ जनपद गाजियाबाद के खानपुर गांव का रहने वाला है और बदमाश युशूफ दिल्ली के कुख्यात बदमाश नीरज बवाना गैंग का सक्रिय सदस्य है. जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकद्दमे भी दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से एक कार, दो तमंचे 18 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है.
वहीं एसपी ने बताया कि जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के नेथला निवाडा मार्ग पर एक मुठभेड़ हुई हैं, जिसमे दो बदमाश घायल हुए हैं, एक बदमाश मौके से फरार हो गया हैं, घायल बदमाशों का नाम फिरोज और युसुफ़ हैं. इनमें एक बदमाश जो यूसुफ है प्रथम दृष्टि में पूछताछ में सामने आया कि यह दिल्ली के कुख्यात अपराधी नीरज बवाना के गैंग से संबंधित है. इस संबंध में अब दिल्ली से संबंधित थानों में भी बातचीत कर रहे हैं. इसका अपराधिक इतिहास भी पता कर रहे हैं. इसमें जो एक अभियुक्त फरार है उसके संबंध में पूछताछ की जा रही है. इसमें इनकी गाड़ी में से 18 पेटी हरियाणा मार्का का अवैध शराब बरामद हुई है.