उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, चालक की मौत - बागपत में ट्रकों की टक्कर

यूपी के बागपत में एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मोके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मृतक ट्रक चालक का शव ट्रक में ही फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला जा सका.

ट्रकों में जोरदार टक्कर
ट्रकों में जोरदार टक्कर

By

Published : Apr 7, 2021, 2:41 PM IST

बागपत:जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर गाड़ी ओवरटेक करने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मृतक ट्रक चालक का शव ट्रक मेंं ही फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला.

जानें पूरी घटना
हादसा चांदीनगर थाना क्षेत्र के सरफाबाद गांव के पास हुआ, जब एक्सप्रेसवे पर तेज स्पीड से दो ट्रक जा रहे थे. एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों की भिड़ंत हो गई. इसमें ट्रक चालक अखिलेश जो कि बदलापुर जिला जौनपुर का रहने वाला है, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अखिलेश का शव ट्रक के बोनट में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला, जबकि एक ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details