उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन और जेसीबी में टक्कर, दो घायल, कुछ देर तक बाधित रही लाइन - Train and JCB collide

बागपत में ट्रेन और जेसीबी में टक्कर (Collision between train and JCB) हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पलात भेजा गया है.

Etv Bharat
ट्रेन और जेसीबी मशीन में टक्कर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:41 PM IST

स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने दी जानकारी

बागपत: जिले में शुक्रवार को दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन और जेसीबी में टक्कर हो गई. रेलवे स्टेशन पर काम कर रही जेसीबी पैसेंजर ट्रेन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में ट्रेन की बोगी का पायदान टूट गया. झटका लगने से एक यात्री और ड्रायवर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पैसेंजर ट्रेन शाम को सहारनपुर से चलकर दिल्ली की ओर जा रही थी. ट्रेन बड़ौत क्षेत्र के अलावलपुर रेलवे हाल्ट पर पहुंची तो स्टेशन पर खुदाई का काम कर रही जेसीबी से टकरा गई. ट्रेन की टक्कर लगने से जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर घायल हो गया. रेल हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण और जीआरपी पुलिस पहुंच गई. हादसा होने से कई घंटे तक दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग बाधित रहा. दूसरी जेसीबी बुलवाकर क्षतिग्रस्त जेसीबी को लाइन से हटवाया गया. घंटो बाद दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग सुचारू हो पाया.

इसे भी पढ़े-बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर

गनीमत रही की ट्रेन और जेसीबी की टक्कर के बाद रेलवे पटरी नहीं उखड़ी. वरना ट्रेन ट्रैक से उतर जाती और एक और बड़ा हादसा हो सकता था. जेसीबी से टक्कर होने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. इसके बाद पटरी और अन्य चीजों का निरीक्षण करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने बताया कि अलावालपुर और इदरीशपुर गांव के बीच में काम चल रहा था. ट्रेन बड़ौत की तरफ से आ रही थी. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर काम कर रही जेसीबी पैसेंजर ट्रेन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में ट्रेन का पायदान टूट गया और झटका लगने से एक यात्री भी घायल हो गया. वहीं, जेसीबी मशीन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. उसका ड्राइवर घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़े-बहराइच में एक ही ट्रैक पर आ गईं 2 ट्रेनें, बड़ा हादसा टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details