बागपत: जिले में शुक्रवार को दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन और जेसीबी में टक्कर हो गई. रेलवे स्टेशन पर काम कर रही जेसीबी पैसेंजर ट्रेन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में ट्रेन की बोगी का पायदान टूट गया. झटका लगने से एक यात्री और ड्रायवर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पैसेंजर ट्रेन शाम को सहारनपुर से चलकर दिल्ली की ओर जा रही थी. ट्रेन बड़ौत क्षेत्र के अलावलपुर रेलवे हाल्ट पर पहुंची तो स्टेशन पर खुदाई का काम कर रही जेसीबी से टकरा गई. ट्रेन की टक्कर लगने से जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर घायल हो गया. रेल हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण और जीआरपी पुलिस पहुंच गई. हादसा होने से कई घंटे तक दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग बाधित रहा. दूसरी जेसीबी बुलवाकर क्षतिग्रस्त जेसीबी को लाइन से हटवाया गया. घंटो बाद दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग सुचारू हो पाया.
इसे भी पढ़े-बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर