उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firing On Bus: स्कूल बस पर फायरिंग करने वाले तीन छात्र गिरफ्तार, 25 बच्चे बाल-बाल बचे थे

बागपत में स्कूल बस पर फायरिंग करने वाले तीन छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ये भी पता लगाया जा रहा कि अवैध असलहा छात्रों के पास कहां से आया.

Firing On Bus In Baghpat
Firing On Bus In Baghpat

By

Published : Feb 24, 2023, 4:56 PM IST

बागपत: बड़ौत-मलकपुर मार्ग पर गुरुवार को वर्चस्व की लड़ाई में बाइक सवार छात्रों ने स्कूल बस पर फायरिंग कर दी. हादसे के समय बस में सवार होकर स्कूल बच्चे छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे थे. फायरिंग होने से बस में सवार छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई थी. सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस में अभियुक्तों के पास तमंचा व बाइक बरामद किया है.

बड़ौत-मलकपुर मार्ग पर स्थित कुमकुम मोदी स्कूल के बाहर किसी बात को लेकर गुरुवार को छात्र गुटों में संघर्ष हो गया था. इसी बात को लेकर जब छुट्टी होने के बाद बस चालक छात्र-छात्राओं को छोड़ने के लिए उनके घर जा रहा था. तभी दो-तीन बाइक सवारों ने बस का पीछा किया और रास्ते में ही बस पर फायरिंग शुरू कर दी. बस में सवार करीब 25 से 30 छात्र बाल-बाल बचे. गोली पिछले शीशे को चरती हुई अगले शीशे आए बाहर निकल गई. इससे बस में सवार छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई थी. इस मामले के स्कूल प्रधानाचार्य ने तीन युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुक्रवार को बड़ौत पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व बाइक बरामद कर ली है.

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार को बड़ौत में छात्र एक स्कूल से बस में सावर होकर जा रहे थे. तभी कुछ छात्रों ने स्कूल की बस पर फायरिंग की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 छात्रों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. ये भी पूछा जा रहा है की उनके पास ये अवैध असहला कहा से आया. अभियुक्तों के परिजनों से भी पूछा जाएगा. आर्म्स एक्ट के तहत जो कार्रवाही बनती है वो की जाएगी. जिन्होंने हथियार छात्रों को उपलब्ध कराए है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं:Lucknow News : वकीलों ने एआरएम को बनाया बंधक, चालकों ने बसों का संचालन किया ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details