उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे युवक को गांव के ही तीन लोगों ने मारी गोली, हालात गंभीर - खिंदौड़ा गांव में युवक को गोली मारी

बागपत में खेत में काम कर रहे युवक पर गांव के ही तीन लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
युवक को तीन लोगों ने मारी गोली

By

Published : Jul 20, 2022, 5:44 PM IST

बागपत: सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक युवक को खेत में काम करने के दौरान तीन लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण यह वारदात हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिंघावली अहीर थाना के खिंदौड़ा गांव निवासी घायल दीपक ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था. तभी उसके गांव के ही तीन युवक बाइक पर सवार हो कर आए और गोली मारकर भाग गए. दीपक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद सीओ बागपत मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई है.

यह भी पढ़ें:पेंटर की मौत का राज जानने के लिए 9 महीने बाद कब्र खोदकर निकाला गया कंकाल

पुलिस का यह भी कहना है कि जिन लोगों पर हमले का आरोप लगाया गया है. पीड़ित पक्ष की उनके साथ पुरानी रंजिश चल रही है. इसीलिए पुराने मामलें मे दबाव बनाने के लिए पीड़ित पक्ष ने यह घटना कारित की हो. फिलहाल पुलिस इस घटना की षडयंत्र और हमला दोनों पहलुओं से जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details