उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस के डर से जहर खाने वाली मां और 2 बेटियों की मौत, दारोगा पर मुकदमा दर्ज - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

बागपत के बछोड़ गांव में जहर खाने से मां सहित 2 बेटियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है पुलिस की दबिश और बदनामी के डर से उन्होंने जहर खाया था. वहीं, मामले में लड़की पक्ष के परिजनों की तरफ से दारोगा के खिलाफ तहरीर दी गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा पर 323/504/506/509/306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
तीन लोगों की मौत

By

Published : May 26, 2022, 10:40 PM IST

Updated : May 27, 2022, 1:57 PM IST

बागपत:जिले केबछोड़ गांव में जहर खाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, पुलिस की दबिश और बदनामी के डर से मां ने अपनी 2 बेटियों के साथ जहर खाया था. जहां इलाज के दौरान 24 मई को एक बेटी की मौत हो गई. वहीं, मां और दूसरी बेटी ने भी 26 मई दिन गुरुवार को दम तोड़ दिया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने टीम गठित कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते एसपी नीरज कुमार जादौन.

वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. मामले में लड़की पक्ष के परिजनों की तरफ से दारोगा के खिलाफ तहरीर दी गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा पर 323/504/506/509/306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बागपत डीएम राजकमल यादव और एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई और मुआवजे का आश्वाशन देकर शांत किया. डीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार की कुछ मांगे थी. जिन्हें मान लिया गया है. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में प्रशासन परिवार के साथ है और मामले में जांच चल रही है. जांच के बाद आरोपियो पर कार्रवाई की जाएगी.

जहर से खाने से एक परिवार की तीन महिलाओं की मौत

यह भी पढ़ें-पुलिस की दबिश से डरकर महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ खाया जहर, हालत गंभीर

उल्लेखनीय है कि बागपत के बछोड गांव में दो दिन पहले लड़की भगाने के मामले में पुलिस दबिश देने गई थी, जिसमें गिरफ्तारी के डर से घबराकर मां गीता और 2 बेटी स्वाति और प्रीति ने जहर खा लिया था. पुलिस ने तीनों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां 2 दिन में तीनों की मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 27, 2022, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details