उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस ने लूट की घटना का चंद घंटों में किया खुलासा, तीन गिरफ्तार - baghpat news

पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Aug 7, 2019, 10:06 PM IST

बागपत:जनपद में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 80 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, चोरी के फोन और एक अवैध कट्टा बरामद किया है.

पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार.

दरअसल, बागपत कोतवाली के निरोजपुर गांव में रहने वाले दो युवक संदीप और दीपक मंगलवार शाम के वक्त मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. मोटरसाइकिल सवार जैसे ही निरोज पुर मोड़ के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे मारपीट करते हुए 80 हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया.

  • घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार युवकों के साथ हुई लूटपाट की वारदात का चंद घंटों में किया खुलासा.

मौके पर घेराबंदी कर एक अपराधी मनोज को पकड़ लिया गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की तो बाद में मुठभेड़ के दौरान नितेश और एक नाबालिग अपराधी को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
शैलेश कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details