उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन जारी है. शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

By

Published : Feb 16, 2019, 1:33 PM IST


बागपत: पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस बदमाशों का अपराधिक इतिहास खोज रही है. ये तीनों बदमाश लूटपाट कर गए भाग रहे थे.


मामला बागपत के दोघट थाना इलाके का है, जहां मुजफ्फरनगर रोड के पास मोजीजाबाद नांगल गांव के मार्ग के पास आज धर्मपाल नामक के युवक के साथ हथियारों से लैस 3 बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोने की अंगूठी मोबाइल और उसका पर्स लूटकर फरार हो गए. इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली, जिसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

मुठभेड़ में दो बदमाशों और पुलिस की तरफ से गोलियां चलाई गई जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा दीपक नाम के दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये. संदीप नाम का तीसरा बदमाश जंगल में भागने लगा, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर थाने पर बंद कर दिया. फिलहाल घायल बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details