उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: किशोरी से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - molestation after kidnapping

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.

बागपत
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2020, 2:42 PM IST

बागपत: जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. वहीं पीड़िता ने तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बता दें कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. तीन जुलाई को ही पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

दरअसल, बिनोली पुलिस शुक्रवार को बड़ौत-मेरठ रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी सड़क किनारे खड़ी कार के पास पुलिस ने जाकर देखा तो तीनों आरोपी कार में किशोरी को साथ लेकर बैठे थे. इसके बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही युवती से पूछताछ में पता चला कि किशोरी दोघट थाना क्षेत्र की रहने वाली है और तीनों आरोपी उसका कार में अपहरण कर लाये थे. एक नलकूप के पास दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया है.

वहीं एएसपी अनित कुमार ने बताया कि तीन जुलाई शुक्रवार को थाना दोघट में एक अभियोग पंजिकृत हुआ है. वादी द्वारा एफआईआर लिखाई गई है कि शुक्रवार रात 10 बजे वादी की नाबालिग बेटी को 3 नामजद अभियुक्त ले गए. जब लड़की वापस आयी तो उसने बताया कि तीनों में से दो लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर तुरंत कार्रवाई की गई. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details