बागपत: विनयपुर थाना क्षेत्र में बिजली के बकाया बिल की वसूली करने गए बिजलीकर्मियाें को दबंगई का सामना करना पड़ा. व्यक्ति ने दबंगई भरे लहजे में विद्युतकर्मियों को बुरा-भला कहकर गालियां दीं. इतना ही नहीं दबंग ने बिजली का कनेक्शन चालू नहीं करने पर कर्मियों को मगरमच्छों से भरे तालाब में फेंकने की धमकी दे डाली. इस मामले में एसपी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दबंग की धमकी दिए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
बागपत: विद्युतकर्मियों को मगरमच्छों के तालाब में फेंकने की मिली धमकी
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में विद्युतकर्मियों को बिजली के बकाया बिल की वसूली के दौरान एक व्यक्ति की दबंगई का सामना करना पड़ा. यहां पर एक दबंग ने बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ने पर बिजलीकर्मियों को मगरमच्छों के तालाब में फेंकने की धमकी दे डाली.
मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव का है, जहां विद्युत विभाग ने गांव के एक उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया था. जब विद्युतकर्मी गांव बिजली बिल वसूली के लिए गए तो दबंग ने कई लोगों के साथ मिलकर उनको घेर लिया. दबंग ने सरेराह विद्युतकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए कहा कि वह बागपत का चेयरमैन है और एक करोड़ रुपये की गाड़ी में चलता है. अगर उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन चालू नहीं किया गया तो उन्हें जान से मार देगा. वीडियो में आरोपी सरेराह बिजलीकर्मियों को धमकी दे रहा है कि वह उन्हें जान से मार देगा. बात यहीं नहीं खत्म हुई. उसने बिजलीकर्मियों को मगरमच्छों से भरे तालाब में फेंक देने की बात कही. पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच बैठा दी है. इसी थाना क्षेत्र में पिछले माह एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिजली कनेक्शन काटने से गुस्साए दबंग ने बिजली विभाग के जेई की पिटाई की थी.
एएसपी ने कहा है कि विद्युत टीम के साथ गली-गलौज और धमकी देने के संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.