बागपत:जनपद में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता (इंजीनियर) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. अधिशासी अभियंता ने सांसद डॉ. सतपाल सिंह के निजी सहायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ौत कोतवाली में तहरीर दी है. साथ ही पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.
बड़ौत के विद्युत वितरण खंड द्वितीय में तैनात अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बड़ौत कोतवाली में तहरीर दी है. राजेश ने बागपत के सांसद डॉ. सतपाल सिंह के निजी सहायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात को उनको एक फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम विनीत चौधरी बताया और खुद को भाजपा सांसद डॉ. सतपाल सिंह का पीए बताया है.
यह भी पढ़ें : आगरा: पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर पति को उतारा मौत के घाट