उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम तोड़ चोरों ने उड़ाए 7 लाख 20 हजार रुपये - बागपत चोरों ने उड़ाया एटीएम

बागपत में चोरों ने एटीएम को उखाड़कर 7 लाख 20 हजार रुपये पार कर दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद बैंक अफसरों में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 7, 2021, 9:17 PM IST

बागपत: जनपद में एटीएम तोड़कर लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. चोर एटीएम से 7 लाख 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत, एक को पुलिस ने बचाया

शहर कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में केनरा बैंक का एटीएम है. गुरुवार की देर रात चोरों ने एटीएम को निशाना बनाते हुए मशीन को उखाड़ लिया. चोरों ने उसमें रखे 7 लाख 20 हजार की नगदी चोरी कर ली. सुबह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस और बैंक अफसरों को एटीएम उखाड़े जाने की सूचना दी. इसकी जानकारी होते ही पुलिस और बैंक अफसरों में हड़कंप मच गया. वे लोग आनन-फानन में एटीएम पर पहुंचे. सीओ समेत अन्य अफसर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर चोरों की तलाश में जुट गए हैं. बताया जाता है कि तीन चोरों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details