बागपत:जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक किशोरी का शव उसी के घर में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है. किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या की गई है, लेकिन हत्या किसने और क्यों की इसका कारण अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है.
एसपी बागपत अजय कुमार की मानें तो लड़की के परिजनों का रिश्तेदारों के साथ विवाद चल रहा है, उसी से फिलहाल इस मर्डर को जोड़कर देखा जा रहा है. घटना बड़ौत कोतवाली के पट्टी चोधरान में सामने आई है. यहां 16 साल की किशोरी जिसका नाम सना है की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. सना का शव लहूलुहान हालत में उसी के मकान में पड़ा मिला है.