बागपत: जिले में एक किशोर ने वीडियो वायरल कर सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है, जिसमें उसने कहा है कि मेरे पिताजी संजय शर्मा गांव ट्योढ़ी के पूर्व प्रधान थे. उनकी 20 सितंबर वर्ष 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और जो आरोपी जेल में गए हुए थे वे जमानत पर बाहर आए हुए हैं और समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाकर मुझे और मेरे चाचाजी को फंसा दिया है. मेरी उम्र 14 साल है और 10वीं क्लास में पढ़ता हूं. मेरी योगी जी से अपील है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए.
वीडियो वायरल कर किशोर ने सीएम से लगाई गुहार - संजय शर्मा हत्याकांड
यूपी के बागपत जिले में एक किशोर ने वीडियो वायरल कर सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. किशोर ने वीडियो में बताया कि उसे कुछ लोग झूठे मामले में फंसा रहे हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, ट्योढ़ी में आठ मार्च की रात साढ़े आठ बजे सुमित नाम के एक युवक को गोली मार दी गई थी. सुमित के भाई सचिन ने अजय शर्मा और उसके 14 साल के भतीजे समेत तीन आरोपितों के नाम जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है. इस घटना में अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना के कई दिन बाद किशोर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
किशोर का आरोप है कि सुमित उसके पिता की हत्या में नामजद आरोपित है और इसी मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए उसने अपने हाथ में गोली मारने का नाटक किया और मुकदमा उसके खिलाफ भी दर्ज करा दिया है.
बड़ौत के सीओ आलोक सिंह ने बताया कि एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. जो ट्यौढ़ी थाना बड़ौत से सम्बंधित है, जिसमें एक घटना में संलिप्त नहीं होना और निर्दोष होना बता रहा है. इसके परिजन भी पुलिस अधीक्षक महोदय से मिले थे. इसकी जांच मेरे द्वारा की जा रही है .जैसे भी जांच में तथ्य आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.