बागपत: प्राइमरी स्कूल में जहरीली गैस के फैलने से 6 बच्चे और एक महिला शिक्षिका बेहोश हो गई. घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों और शिक्षिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.
जानें पूरी घटना-
- मामला कोतवाली बागपत इलाके का है.
- अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में स्थित प्राइमरी पाठशाला में पढ़ाई कर रहे 6 बच्चे और उनकी शिक्षिका अचानक से बेहोश हो गए.
- मैदान में खेल रहे अन्य बच्चों ने जब उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए.
- बच्चों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी.
- लोगों ने सभी बीमार बच्चों और शिक्षिका को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.
आखिर क्यों हुए बेहोश-