उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: जहरीली गैस फैलने से प्राइमरी स्कूल के 6 बच्चे और शिक्षिका बेहोश - बागपत ताजा समाचार

यूपी के बागपत में जहरीली गैस के फैलने से एक प्राइमरी स्कूल के 6 बच्चे और महिला शिक्षिका बेहोश हो गई. घटना के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. लोगों ने आनन-फानन में सभी बेहोश बच्चों और शिक्षिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

प्राइमरी स्कूल के 6 बच्चे और महिला शिक्षक बेहोश.

By

Published : Aug 28, 2019, 5:30 AM IST

बागपत: प्राइमरी स्कूल में जहरीली गैस के फैलने से 6 बच्चे और एक महिला शिक्षिका बेहोश हो गई. घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों और शिक्षिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

प्राइमरी स्कूल के 6 बच्चे और महिला शिक्षक बेहोश.


जानें पूरी घटना-

  • मामला कोतवाली बागपत इलाके का है.
  • अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में स्थित प्राइमरी पाठशाला में पढ़ाई कर रहे 6 बच्चे और उनकी शिक्षिका अचानक से बेहोश हो गए.
  • मैदान में खेल रहे अन्य बच्चों ने जब उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए.
  • बच्चों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी.
  • लोगों ने सभी बीमार बच्चों और शिक्षिका को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

आखिर क्यों हुए बेहोश-

लोगों का कहना है कि स्कूल के पास एक गोशाला है, जहां पर कीड़ो और दुर्गंध को खत्म करने के लिए जहरीली दवाई का छिड़काव कराया जाता है. जिसकी जहरीली हवा के कारण कक्षा में पढ़ रहे बच्चे और उनकी अध्यापिका बीमार हुई हैं. जिसकी शिकायत पहले भी अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें:-बागपत: स्कूली छात्रों पर धारदार हथियार से हमला, 3 घायल

जैसे ही हमें सूचना मिली वैसे ही हमारी टीम वहां पहुंची. स्कूल के पास एक गोशाला है, जहां पर कीड़ों और दुर्गंध को खत्म करने के लिए जहरीली दवाई का छिड़काव कराया जाता है. जिसकी जहरीली हवा के कारण कक्षा में पढ़ रहे बच्चे और उनकी अध्यापिका बीमार हुई हैं.
-डॉ. सुहाष राजपूत, सीएचसी अधीक्षक, बागपत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details