उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिन्न का डर दिखाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, 22 लाख भी ऐंठे

बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली इलाके में एक तांत्रिक ने एक महिला के घर में भूत-प्रेत का भय दिखाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही डरा-धमकाकर 22 लाख रुपए भी ऐंठ लिए.

बड़ौत कोतवाली
बड़ौत कोतवाली

By

Published : Nov 29, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 8:01 AM IST

बागपत : जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में एक तांत्रिक की घिनोनी करतूत सामने आयी है. एक व्यक्ति ने तांत्रिक पर भूत-प्रेत का भय दिखाकर उसकी भाभी के साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही डरा-धमकाकर 22 लाख रुपए भी ऐंठ लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी है.

जानकारी देते आलोक सिंह, सीओ बड़ौत

दरअसल, एक व्यक्ति अपनी पत्नी और भाभी को लेकर कोतवाली बड़ौत पहुंचा. उसने एक तांत्रिक और उसके एक साथी पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की. उसने पुलिस को बताया कि तांत्रिकों ने उन्हें बरबाद कर दिया है. तांत्रिक ने पहले उसके घर के अंदर सोना-चांदी गड़े होने की बात कही. फिर भयभीत करने के लिए उसके घर में जिन्न का साया बताया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस तरह का दबाव बनाकर तांत्रिक ने उनसे लगभग 22 लाख रुपए ठग लिए. यही नहीं पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि इस दौरान तांत्रिकों ने उसकी भाभी के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया.

पीड़ित परिवार का कहना था कि तांत्रिक ने शुरू में उसके घर में सोना-चांदी गढ़े होने की बात बतायी. साथ ही दावा किया कि घर में जिन्न का साया भी है, जो उनकी मौत का कारण बनेगा. पीड़ित का कहना था कि तांत्रिकों ने तंत्र-विद्या से उन्हें दो हंडियां और सांप भी बनाकर दिखाया. तांत्रिक ने उन्हें इतना डरा दिया कि वह जैसे-जैसे कहता गया, वह उसी तरह करते गए.

घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि तांत्रिक अपने साथी के साथ उनके घर बार-बार आने लगा. तंत्र विद्या करने के नाम पर समय-समय पर रुपए लेते रहे. उन्होंने अपनी भूमि, ट्रैक्टर और ब्याज आदि पर लेकर लगभग 22 लाख रुपए तांत्रिकों को दिए. यही नहीं तांत्रिकों ने उसकी भाभी के साथ घर के अलावा क्रबिस्तान में कई बार दुष्कर्म भी किया. पीड़ित परिवार का कहना था कि वो सब तांत्रिक क्रिया रात के समय करते थे और कहते थे कि इस बारे में किसी को नहीं बताना है.

मामले में सीओ बड़ौत आलोक सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. एक महिला ने एक तांत्रिक पर आरोप लगाया है. ये प्रकरण दो-तीन साल पुराना बताया जा रहा है. इस प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है और जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी. एक आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details