बागपत:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सूबे के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बागपत की पुलिस और प्रशासन अधिकारियों से भी बातचीत की. उन्होंने मिल परिषद में बागपत और शामली जिले के गन्ना किसानों की चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं. वहीं मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान मोदी और योगी सरकार को गन्ना किसानों का सबसे बड़ा हितैषी भी बताया.
बीते वर्ष चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले को एक नई सौगात दी थी, जिसमें उन्होंने रमाला चीनी मिल का विस्तारीकरण करने की बात कही थी. वहीं रमाला चीनी मिल का विस्तारीकरण पूरा हो जाने के बाद किसानों की मांग है कि सीएम योगी उसका उद्घाटन करें.
इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मोदी और योगी जी की सरकार हमेशा से ही किसानों की हितैषी है. आरोप लगाते हुए सुरेश राणा ने कहा कि पिछली सरकार में 29 चीनी मिलें पूर्व की सरकारों ने बंद करवा दी थीं. इस सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई शुगर मिल बंद नहीं होने दी है.