उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल का गन्ना मंत्री ने लिया जायजा - गन्ना मंत्री

उत्तर प्रदेश के बागपत में सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मिल परिषद में बागपत और शामली जिले के गन्ना किसानों की चौपाल भी लगाई और उनकी समस्याएं सुनीं.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा.

By

Published : Oct 26, 2019, 1:05 PM IST

बागपत:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सूबे के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बागपत की पुलिस और प्रशासन अधिकारियों से भी बातचीत की. उन्होंने मिल परिषद में बागपत और शामली जिले के गन्ना किसानों की चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं. वहीं मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान मोदी और योगी सरकार को गन्ना किसानों का सबसे बड़ा हितैषी भी बताया.

मीडिया से बातचीत करते गन्ना मंत्री सुरेश राणा.


बीते वर्ष चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले को एक नई सौगात दी थी, जिसमें उन्होंने रमाला चीनी मिल का विस्तारीकरण करने की बात कही थी. वहीं रमाला चीनी मिल का विस्तारीकरण पूरा हो जाने के बाद किसानों की मांग है कि सीएम योगी उसका उद्घाटन करें.

इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मोदी और योगी जी की सरकार हमेशा से ही किसानों की हितैषी है. आरोप लगाते हुए सुरेश राणा ने कहा कि पिछली सरकार में 29 चीनी मिलें पूर्व की सरकारों ने बंद करवा दी थीं. इस सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई शुगर मिल बंद नहीं होने दी है.

ये भी पढ़ें-बागपत: गन्ना पेराई शुरू होने से पहले नहीं हुआ किसानों का पेमेंट, तीन चीनी मिलों पर 200 करोड़ बकाया

गन्ना मंत्री गन्ना भुगतान को लेकर मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आजादी के बाद हमने क्षेत्र में 76 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किया है. शुगर मिलों पर सरकार ने पूरी तरीके से शिकंजा कसा हुआ है. कई शुगर मिलों के ऊपर एफआईआर भी की गई है.

सुरेश राणा ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला साल रहा होगा, जब किसानों का भुगतान उसी साल में किया जा रहा है. 50 चीनी मिल ऐसी हैं, जिन पर गन्ना किसानों का बकाया नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details