उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में दाढ़ी बढ़ाने पर दारोगा निलंबित - रमाले थाने के दरोगा निलंबित

बागपत जिले में रमाला थाने के दारोगा को अनुशासनहीनता पर निलंबित कर दिया गया है. विभाग के बिना अनुमति के दारोगा ने दाढ़ी बढ़ा ली थी. अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी करने और बार-बार हिदायत देने के बावजूद उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवायी. इसके बाद दारोगा पर कार्रवाई की गई है.

रमाला थाना, बागपत.
रमाला थाना, बागपत.

By

Published : Oct 22, 2020, 1:28 PM IST

बागपतः जिले के रमाला थाने के दारोगा को दाढ़ी रखना भारी पड़ गया. बार-बार हिदायत और चेतावनी के बाद भी सब इंस्पेक्टर ने दाढ़ी नहीं कटवायी. इसके बाद एसपी ने अनुशासनहीनता करने पर बुधवार को दारोगा को निलंबित कर दिया. अब दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि रमाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंसार अली विभाग की अनुमति के बिना दाढ़ी रख रहे थे. उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें दाढ़ी कटवाने की हिदायत वह स्वयं दे चुके थे. इसके बावजूद सब इंस्पेक्टर निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे. इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

दाढ़ी रखने की विभाग से नहीं ली अनुमति
बता दें कि पुलिस विभाग में किसी भी धर्म के कर्मचारी को दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन दारोगा इंसार अली ने विभाग से दाढ़ी रखने की कोई अनुमति नहीं ली. इसके बाद दारोगा को नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन उन्होंने इस पर अमल नहीं किया. अधिकारियों के आदेश पर भी दारोगा ने दाढ़ी नहीं कटवाई तो उन्हें निलंबित कर दिया गया. अब दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है.

थाना रमाला में तैनात सब इंस्पेक्टर इंसार अली को बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर निलंबित किया गया है. सब इंस्पेक्टर को बिना परिमशन दाढ़ी रखने पर पहले नोटिस जारी किया गया था, जिसपर उन्होंने अमल नहीं किया, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. अब दारोगा को निलंबित करके जांच बैठा दी गई है.

एसपी अभिषेक सिंह, बागपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details