बागपत: खेकड़ा थाना क्षेत्र के अहिरयांन मोहल्ले में दिल्ली पुलिस में तैनात एसआई हुकुमचंद के बेटे ने घर पर रखी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खेकड़ा थाना क्षेत्र के अहिरियांन कस्बे में हुकुमचंद अपने परिवार के साथ रहते हैं. हुकुमचंद के बेटे दिनेश उर्फ देवा ने शुक्रवार रात खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दिनेश को अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक दिनेश का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी में जुटी है.
सब इंस्पेक्टर के बेटे ने की आत्महत्या - बागपत हिंदी समाचार
बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में तैनात एसआई हुकुमचंद के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक की फाइल फोटो.
शुक्रवार रात थाना खेकड़ा में यादव मोहल्ले में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़के ने अपने पिताजी की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-एमएस रावत, सीओ, खेकड़ा थाना