उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में ट्रक व अनुबंधित बसों के ड्राइवरों की हड़ताल जारी, यात्री व व्यापारी परेशान

रोडवेज एवं प्राइवेट बस यूनियन के चालकों ने बसों का संचालन ठपकर (Contract and private bus drivers) हड़ताल शुरू कर दी है. केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 10 साल की सजा के कानून का चालकों ने विरोध किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 1:04 PM IST

बागपत : हिट एंड रन कानून के खिलाफ दूसरे दिन भी बस और ट्रक चालकों की हड़ताल जारी है, जिसके चलते हर वर्ग परेशान है. जहां राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उद्योग पर भी गहरा असर नजर आ रहा है. फिलहाल बस और ट्रक चालक हिट एंड रन कानून को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं.

यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त :हिट एंड रन कानून के खिलाफ बागपत में बस और ट्रक चालक दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं, जिसके चलते बागपत की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बस अड्डा और मुख्य चौराहों पर राहगीरों की भारी भीड़ लगी है, लेकिन वाहनों के न होने से लोग मुसीबत का सामना करने को मजबूर हैं. बस और ट्रक चालकों की हड़ताल से हर वर्ग पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. उद्योग व्यापार भी गहरा असर देखने को मिल रहा है, वहीं फल विक्रेता किराना स्टोर संचालक व हर वर्ग का व्यक्ति काफी परेशान है.

फलों की नहीं हो रही बिक्री :फल विक्रेता शाहिद मलिक ने बताया कि 'हड़ताल पर वाहनों के जाने से उनके फलों की बिक्री नहीं हो रही है और बाजार में वाहनों के न आने से ताजा फल भी नहीं आ रहे, जिससे वह खासे परेशान हैं. इससे उन्हें अपने घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है.' राहगीर रफी ने बताया कि 'उन्हें बागपत से शामली जाना था, बस और ट्रक ना होने के चलते वह शामली नहीं जा सके. उनका परिवार शामली में काफी बीमार है. उन्होंने सरकार से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है. किराना स्टोर संचालक सूरज ने बताया कि 'ग्राहक वाहनों के रुक जाने से मार्केट में नहीं आ रहे हैं, जिससे वह काफी परेशान हो गए हैं और रोजाना के खर्च भी नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.'

यह भी पढ़ें : नए कानून के विरोध में यूपी में अनुबंधित और निजी बस चालकों ने की हड़ताल, यात्री परेशान

यह भी पढ़ें : निकायों में 16 दिसंबर को एक दिवसीय बंदी का एलान, प्रदेश भर में कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details