बागपत: जिले के कलां गांव में शराब तस्कर के घर छापा मारने गई पुलिस पर तस्करों ने पथराव कर दिया. इस हमले में दो सिपाही घायल हुए है. हालांकि पुलिस ने वक्त रहते परिस्थिति पर काबू पाया और भारी मात्रा में देसी शराब की बोतलों के साथ अपमिश्रित शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने शराब तस्कार को भी गिरफ्तार किया है.
बागपत : शराब तस्कर के घर छापा मारने गई पुलिस पर पथराव, दो सिपाही हुए घायल
06:19 April 11
बागपत में शराब तस्कर के घर पर छापा
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ककौर कलां गांव में एक व्यक्ति शराब की तस्करी कर रहा है. उसके घर पर दिन-रात शराब के खरीदारों का भी आना जाना लगा रहता है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा. इस दौरान शराब तस्कारों ने पुलिस बल पर पथराव करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, शराब तस्करों ने पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इसी बीच पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ उसके घर की तलाशी ली.
यह भी पढ़ें:नोएडा में एक लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गैंग का सरगना फरार...
तलाशी के दौरान पुलिस को 19 अध्धे देसी हरियाणा मार्का, 37 पव्वा देसी हरियाणा मार्का, तीन लीटर अपमिश्रित तथा 250 ग्राम नौसादर एवं 500 ग्राम यूरिया भी बरामद हुआ. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर घर में भी शराब बनाकर बेचता था. फिलहाल पुलिस ने छापेमारी कर अवैध समानों को जब्त कर लिया है और मौके से गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर विकास निवासी ककोर कलां के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.