बागपत: जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बाछोड़ गांव में पशु व्यापारी के घर देर रात अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के गहने और अलमारी में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित पशु व्यापारी इरफान ने थाने में चोरी के संबंध में तहरीर दी है. बता दें कि पीड़ित अपने परिवार के साथ कमरे में सोए हुए थे.
पशु व्यापारी के घर चोरी, चोरों ने आभूषण समेत नगदी पर किया हाथ साफ - बागपत पुलिस
यूपी के बागपत में पशु व्यापारी के घर देर रात चोरी हो गई. पीड़ित व्यापारी ने थाने में चोरी के संबंध में तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित को घटना का राजफाश करने का आश्वाशन दिया है.
परिवार के सदस्यों ने सुबह उठकर देखा तो मकान के अंदर बने बाकी कमरों के ताले टूटे हुए पड़े थे और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घर में रखे संदूक के भी ताले टूटे पड़े थे और लाखों रुपए के सोने चांदी के बने अंगूठी, पाजेब, चेन, कुंडल, झुमकी आदि आभूषण समेत घर में रखे लगभग 1 लाख 46 हजार रुपए भी गायब मिले.
पीड़ित इरफान ने बताया कि वह पशुओं का व्यापार करता है. पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से चोरों को पकड़कर उसके जेवरात और रुपये वापस दिलाने की मांग की है.
तहरीर के आधार पर पुलिस जांच की बात कह रही है. पुलिस ने पीड़ित को घटना का राजफाश करने का आश्वाशन दिया है.