बागपत: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना से आहत भारत की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर कविता दलाल ने प्रेसवार्ता के दौरान एक बड़ा ब्यान दिया है. इस प्रकरण को लेकर कविता दलाल काफी गुस्से में नजर आईं.उन्होंने कहा, "अगर सरकार मुझे जिम्मेदारी दे तो मैं खुद ही दुष्कर्मियों को सरे बाजार में गोली मार दूं". दरअसल कविता वनस्थली पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं.
डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर कविता दलाल ने हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना की घोर निंदा की. कविता दलाल ने घटना की घोर निंदा की
कविता दलाल ने कहा कि सरकार से उन्हें अब किसी तरह की उम्मीद नहीं रही, क्योंकि सरकार या कानून आकर लड़कियों की सुरक्षा नहीं कर सकता. इसीलिए आज के समय में जरूरत है कि लड़कों की सोच बदली जाए. लड़कियां कमजोर नहीं हैं, जरूरत है तो लड़कों को समझने की. जरूरत है उनकी मानसिकता बदलने की. इस दौरान उन्होंने सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग भी की है. कविता दलाल ने दुष्कर्म, दुर्व्यवहार होते ही आरोपियों की चौराहे पर खड़ा कर गोली मारने की सजा की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: पुलिस और पीसीपीएनडीटी टीम ने नर्सिंग होम पर मारा छापा, 2 गिरफ्तार