उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः चाचा ने की थी भतीजी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा - एससीएसटी कोर्ट बागपत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में साल 2018 में हुई एक लड़की की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश ने हत्या के अपराधी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

etv bharat
हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा.

By

Published : Dec 9, 2019, 11:53 PM IST

बागपतःदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. आए दिन कोर्ट परिसर में महिलाओं की हत्या, रेप जैसे मामलों की रोजाना सुनवाई होती है. ऐसा ही एक मामला बागपत जिले में सामने आया है, जहां बागपत के विशेष न्यायालय में एक अपराधी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा.


क्या है पूरा मामला

  • बागपत जिले के खेकडा थाना क्षेत्र में 3 मार्च 2018 को एक लड़की की निर्मम हत्या हुई थी.
  • लड़की की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी.
  • लड़की की हत्या उसके सगे चाचा हारून ने घर मे घुसकर की थी.
  • हत्या करके अपराधी मौके से फरार हो गया था.
  • कुछ समय बाद अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  • मामले की सुनवाई एडीजे स्पेशल एससीएसटी कोर्ट में न्यायधीश आबिद समीम कर रहे थे.
  • सोमवार को स्पेशल कोर्ट ने हारून को अपराधी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा और 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details