उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: निलंबित दारोगा इंतसार अली ने कटवाई दाढ़ी, एसपी ने किया बहाल - दारोगा इंतिसार अली

यूपी के बागपत जिले में बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले के बाद इंतसार अली अपनी दाढ़ी कटवा कर एसपी के सामने पेश हुए, जिसे बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है.

दाढ़ी कटवाकर पेश हुए दारोगा
दाढ़ी कटवाकर पेश हुए दारोगा

By

Published : Oct 25, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 9:46 AM IST

बागपत: जनपद के रमाला थाने में तैनात दारोगा को दाढ़ी नही कटवाने पर निलंबित कर दिया गया था. मामले के बाद दारोगा ने आखिरकार अपनी दाढ़ी कटवा लिया है, जिसके बाद एसपी ने दारोगा इंतजार अली को बहाल कर दिया है. पीआरओ सेल पर एसपी ने दाढ़ी कटने की दरोगा की फोटो डालकर जानकारी दी है.

जानकारी देते एसपी
क्या है पूरा मामला
मामला जनपद बागपत का है, जहां रमाला थाने में तैनात दारोगा ने एसपी की तीन बार दाढ़ी कटवाने की हिदायत देने के बाद भी दाढ़ी नही कटवाई थी, जिसके बाद बीस अक्टूबर को एसपी अभिषेक सिंह ने दारोगा इंतसार अली को अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया था.
यूपी के बागपत जिले में बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था.
इसके बाद दाढ़ी कटवाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. मीडिया में भी मामला काफी सुर्खियो में रहा था, लेकिन जब दारोगा इंतसार अली अपनी दाढ़ी कटवाकर एसपी बागपत के यहां पेश हुए तो एसपी बागपत ने दारोगा को बहाल कर दिया है.
मामले के बाद इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा कर एसपी के सामने पेश हुए, जिसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है.

बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उनके द्वारा बिना अनुमति के दाढ़ी रखी जा रही थी. सब इंस्पेक्टर इंतसार अली द्वारा अपनी दाढ़ी कटवाने के बाद मेरे समक्ष प्रार्थना प्रस्तुत किया गया कि उनके द्वारा पुलिस मेन्यूअल के ऑर्डर का पालन करते हुए दाढ़ी कटवा ली गई है, उनकी बहाली के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने ड्यूटी जॉइन कर ली है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details