बागपत :जिले में कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी, कृषि बिल, बढ़ते अपराध व किसानों के गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद की तीनों तहसीलों बागपत, बडौत व खेकडा पर हल्ला बोलकर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा है.
बागपत : प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल - yogi government
यूपी के बागपत जिले में कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी, कृषि बिल, बढ़ते अपराध व किसानों के गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद की तीनों तहसीलों बागपत, बडौत व खेकडा पर हल्ला बोलकर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की तमाम तहसीलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आज बागपत जनपद की भी तीनों तहसीलों में कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोलकर प्रदर्शन किया है. बागपत जनपद के जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान का कहना था कि कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और उसकी रोकथाम के लिए सही इंतजाम सरकार नहीं कर रही है.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार ने कोरोना के चलते जो भी वादे किए थे, वो एक भी पूरा नहीं किया है. चाहे गरीब आदमी के लिए दवाई, रसोई और रोजी-रोटी का काम हो, एक भी काम धरातल पर पूरा नहीं किया गया है. अब कृषि अध्यादेश जो सरकार लेकर आई है, उससे देश का किसान गुस्से में सड़कों पर उतरा हुआ है. वहीं एसडीएम बागपत ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन को राज्यपाल महोदय को भेज दिया जाएगा.