बागपतः प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बागपत में जिला पंचायत प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. सांसद सत्यपाल सिंह रविवार को बीजेपी प्रत्याशी अंजू सिंह का प्रचार करने डोला गांव पहुंचे थे.
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
गांव की गलियों में डीजे के साथ जुलूस निकाला गया, जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक दिखाई दिए. इस दौरान सांसद और उनके सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर किसी के चेहरे पर न तो मास्क नजर आया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. यह जुलूस गांव की कई गलियों में होकर गुजरा और बाद में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जब सांसद से कोरोना गाइडलाइन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि हां गाइडलाइन का पालन होना चाहिए था जो नहीं हुआ. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. चेहरे पर मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी अपनाएं.