बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक सप्ताह पूर्व छह साल की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस सनसनी खेज घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि इसको लेकर गांव में तनाव पैदा हो गया था. गांव में 36 बिरादरी की पंचायत भी हुई थी, जिसमें आरोपी और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया था. साथ ही यह भी फैसला लिया गया था कि कोई भी व्यक्ति आरोपी या उसके परिवार की मदद नहीं करेगा. 15 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए यह भी कहा था कि यदि कोई व्यक्ति आरोपी या उसके परिवार के सदस्यों की मदद करेगा तो उसका भी सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा.
इस पंचायत के बाद से आरोपी के घर पर ताला लटका हुआ है और परिवार के सदस्य गांव में नहीं हैं. आरोपी के परिवार के लोगों ने अब भय के कारण गांव से पलायन कर दिया है. हालांकि पुलिस फैसला सुनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है.
पंचायत ने किया बहिष्कार, पलायन को मजबूर रेप के आरोपी का परिवार - boycott in panchayat
बागपत जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र में एक छह साल की मासूम के साथ हुई दरंदिगी के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस घटना के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया था. वहीं इस घटना के बाद 36 बिरादरी की पंचायत भी हुई थी, जिसमें आरोपी और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया था. इस बहिष्कार के बाद आरोपी के घर पर ताला लटका हुआ है और परिवार के सदस्य गांव में नहीं हैं.
वहीं, इस मुद्दे पर बड़ौत के सीओ आलोक सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले बडौत थाना क्षेत्र में बडौली गांव में एक छोटी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था और उसकी हत्या भी की गई थी. इस सम्बंध में आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. साथ ही मुकदमा पंजीकृत किया था. सीओ ने बताया कि पुलिस बहुत तेजी से उसकी सजा की तरफ को अग्रसित है.
वहीं परिवार के बहिष्कार और उसके पलायन को लेकर उन्होंने कहा कि कल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ हैं, जिसमें सर्वसमाज की पंचायत में उस परिवार को, बहिष्कार करने की बात सामने आ रही हैं. इस वीडियो का परीक्षण कराया जायेगा और इस सम्बंध में अग्रिम कार्यवाई की जाएगी.