बागपत:जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मितली गांव में देर रात रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बीच-बचाव करने आए अन्य लोग भी मारपीट में घायल हो गए. फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
बागपत: रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट, 6 लोग घायल - fight between two sides
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रुपये के लेनदेन को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद
आपको बता दें कि कि कुछ महीने पहले गांव में ही दीपक ने कुछ रुपये एक व्यक्ति से उधार दिए थे. इसको लौटाने में दूसरा पक्ष आनाकानी कर रहा था. आरोप है कि बीती रात जब दीपक अपने रुपये मांगने दोबारा गया तो दबंग ने घर पहुंचकर हिसाब निपटाने की बात कही. इसके बाद दीपक उनके घर पहुंचा तो वहां मौजूद दबंग ने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद बीच-बचाव करने आए करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.