उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत के इस गांव में मिला तेल का भंडार - तेल भंडार

जिले के गांव किरठल में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत मिले हैं, जिसके बाद ओएनजीसी ने खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है. बता दें कि सेटेलाइट के माध्यम से पता चला कि बागपत में तेल का भंडार छिपा हुआ है.

लोगों से बातचीत करते संवाददाता.

By

Published : Apr 13, 2019, 9:46 PM IST

बागपत : जिले में सेटेलाइट के माध्यम से पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत मिले, जिसके बाद ओएनजीसी पिछले कई महीनों से गांव में जांच पड़ताल कर रही थी. अब संभावना होने पर किरठल गांव में ओएनजीसी ने कार्य शुरू किया है.

लोगों से बातचीत करते संवाददाता.
  • सेटेलाइट के माध्यम से पता चला है कि बागपत में तेल का भंडार छिपा है.
  • इन्हीं संभावनाओं के बीच ओएनजीसी की टीम ने बागपत के किरठल गांव में डेरा डाल दिया है.
  • किरठल गांव में खुदाई भी शुरू कर दी गई है.
  • यदि संभावना सही निकली तो बागपत का किरठल गांव पूरी दुनिया में छा सकता है.

इंजीनियर और एक्सपर्ट की टीम कर चुकी है जांच

सेटेलाइट के माध्यम से जांच की गई तो पता चला कि गांव के रहने वाले बाबू राम के खेत में तेल ही तेल होगा. यहां 2000 से 2500 फीट गहराई तक खुदाई की जा सकती है. इंजीनियर और एक्सपर्ट की टीम यहां पहुंचकर जांच कर चुकी है.

इतिहास में दर्ज हो जाएगा बागपत

गांव के करीब 3 किलोमीटर के एरिया में यह खुदाई की जाएगी. धीरे-धीरे यह खुदाई छपरोली के राठोडा गांव के जंगल तक किया जा सकेगा. राठौड़ा और किरठल गांव के खेत आपस में मिले हुए यदि यहां तेल का भंडार मिलता है तो हो सकता है कि बागपत का नाम इतिहास में दर्ज हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details