बागपत: यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बागपत जिले के कस्बा बड़ौत स्थित श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा रिया जैन ने हाईस्कूल में 96.67 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया तो वहीं इंटरमीडिएट में जिले के ही अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया. अनुराग ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं. पिछले साल भी इसी स्कूल की होनहार छात्रा तन्नू तोमर ने हाईस्कूल में यूपी में टॉप किया था.
प्रदेश में टॉपर बने रिया जैन और अनुराग मलिक का स्कूल प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया. दोनों ही मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अनुराग के पिता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, जबकि रिया जैन के माता-पिता चुनरी की सिलाई का काम करते हैं.
इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक ने बताया कि वे आम तौर पर 15 से 16 घंटे पढ़ाई करते थे, लेकिन परीक्षा के समय 17 से 18 घंटे तक पढ़ाई करने लगे थे. अनुराग का सपना भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है. वहीं रिया ने बताया कि वे आगे चलकर ग्रामर में पीएचडी करना चाहती हैं, उनका सपना शिक्षक बनने का है.
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट