उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: बहू ने प्रेमी संग की थी बुजुर्ग ससुर की हत्या, सनसनीखेज खुलासा

जिले की पुलिस ने बुजुर्ग की हत्त्या का खुलासा कर दिया है. खेकड़ा थाना क्षेत्र में 12 दिन पूर्व हुई बुजुर्ग की हत्या उसीकी पुत्रवधु ने टेलर प्रेमी के साथ मिलकर की थी. फिलहाल पुलिस ने पुत्रवधु व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

etvbharat
हत्या का सनसनीखेज खुलासा

By

Published : Oct 21, 2020, 5:49 PM IST

बागपत:खेकड़ा थाना क्षेत्र में 12 दिन पूर्व हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की वारदात को अंजाम पुत्रवधु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दी. घटना को अंजाम अवैध सम्बन्धों के चलते दिया गया. फिलहाल पुलिस ने पुत्रवधु व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर ली है.


मामला खेकड़ा थाना इलाके का है, जहां क्षेत्र के ही गांव बसी में रहने वाले 63 वर्षीय बुजुर्ग सुखबीर जाटव 9 अक्टूबर की दोपहर को घर से घूमने के लिए निकले थे और शाम के वक्त सुखबीर का शव गांव के ही बाहर जंगलों में मिला था. शव के मिलने के बाद ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज वारदात की तफ्तीश में जुटी थी. इस तफ्तीश में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे, जिसके चलते ही पुलिस ने बुधवार को पूरी वारदात का पर्दाफाश करते हुए बताया कि बुजुर्ग सुखबीर की हत्या की वारदात को अंजाम उसके छोटे बेटे की पत्नी और गांव में एक युवक के साथ अवैध सम्बन्धों के चलते दिया गया था.

जहां म्रतक के छोटे बेटे की पत्नी ज्योति के गांव में ही टेलरिंग का काम करने वाले युवक राजीव के साथ अवैध सम्बन्ध थे. म्रतक को अपनी पुत्रवधु पर पिछले काफी समय से शक भी था जिसके चलते ही 9 अक्टूबर को जब उसने अपनी पुत्रवधु को उसके प्रेमी के साथ गन्ने के खेतों में आपत्तिजनक स्तिथि में देखा तो राजीव ने अपनी टेलरिंग का काम करने में इस्तेमाल कैंची को गले में घोंपकर हत्या कर दी और दोनों मौके से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पुत्रवधू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक जनपद बागपत के थाना खेकड़ा में ग्राम बसी में 9 अक्टूबर को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि बुजुर्ग व्यक्ति सुखबीर की गले पर किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी है. इस प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ 302 का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसमे दो लोगों को अरेस्ट किया गया है जिसमें एक का नाम राजीव है जो गांव बसी में ही टेलरिंग का काम करता है, दूसरी एक महिला है जिसका नाम ज्योति है जो म्रतक के छोटे लड़के की पत्नी है. पूछताछ के बात सामने आई है राजीव टेलर के संबंध मृतक की बहू से थे. दोनो को आपतिजनक स्थिति में देखे जाने के बाद इन दोनों ने अपने को बचाने के लिए मौके पर मृतक की हत्त्या कर दी थी. जिसके बाद आला कत्ल टेलर की कैची बरामद कर ली गयी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details