बागपत: महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को आलाधिकारियों ने मेला परिसर में पुलिस और प्रशासन कर्मचारियों की बैठक की. इसमें मेरठ जोन के आईजी, बागपत डीएम और एसपी ने तमाम विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए मेले को सम्पन्न कराने के आदेश दिए.
21 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार से जल लेकर श्रद्धालु बागपत जिले के ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर परिसर में श्रावण ओर फाल्गुन मास पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. शुक्रवार से लगने वाले फाल्गुनी मेले के मद्देनजर आज मेला परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई.
मेला परिसर में लगाए गए सीसीटीवी
बैठक में तमाम विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बागपत की डीएम, एसपी और मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने सुरक्षा, साफ सफाई और अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश देते हुए लापरवाही से ड्यूटी नहीं करने के आदेश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस बार मेला परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.