उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: 1403 बूथों पर कल होगा मतदान, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

बागपत में कोरोना संकट के बीच 19 अप्रैल सोमवार को उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा. यहां दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान होगा. जनपद में कुल 1403 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

बागपत पंचायत चुनाव
बागपत पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 18, 2021, 11:27 AM IST

बागपत: कोरोना संकट के बीच 19 अप्रैल सोमवार को उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगी. बागपत में भी दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के मतदान होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 4 हजार से अधिक पदों के लिए 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

निष्पक्षता के साथ होगा चुनाव

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने और किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने देने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा. किसी को भी मतदान के दौरान गड़बड़ी नहीं करने दी जाएगी. चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को देखते प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा.

इन पदों पर होंगे मतदान
जिला पंचायत के 20 पद हैं, जिनके लिए कुल 244 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. ग्राम प्रधान के 244 पदों के लिए 1778 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य( बीडीसी ) 505 पदों के लिए 2020 प्रत्याशियों ने दावेवारी पेश की है, जबकि 22 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य 3,322 पद हैं, जिन पर 1268 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 1757 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनावः दूसरे चरण का प्रचार खत्म, 20 जिलों में होगा मतदान

जनपद में कुल 1403 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं

  • सामान्य- 262 बूथ
  • अतिसंवेदनशील- 95 बूथ
  • अतिसंवेदनशील प्लस- 23 बूथ
  • संवेदनशील-124 बूथ

इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव: बागपत में हुआ परिसीमन, बचे 20 वार्ड


ये है जातिगत समीकरण
जिले में 3 लाख 70 हजार जाट मतदाता हैं, जबकि 3 लाख 60 हजार मुस्लिम मतदाता हैं. इसी प्रकार 2 लाख ब्राह्मण/त्यागी मतदाता और 1 लाख 44 हजार दलित मतदाता हैं. 1 लाख 25 हजार वैश्य मतदाता, 1 लाख राजपूत मतदाता, 1 लाख गुज्जर मतदाता, 70 हजार प्रजापति/सैनी/पाल मतदाता, 60 हजार कश्यप मतदाता, 50 हजार वाल्मीकि मतदाता, 90 हजार अन्य मतदाता हैं जो इस पंचयात चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर उनके सिर जीत का सेहरा बांधेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details