बागपत:सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में आए लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के कार्ड के कार्ड भी प्रदान किए गए.
बागपत: डॉ सत्यपाल सिंह ने किया प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्घाटन - uttar pradesh
बागपत में आज डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं आज जिले में पासपोर्ट ऑफिस का भी उद्घाटन हुआ.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कार्यक्रम के अलावा आज जिले में पासपोर्ट ऑफिस का भी उद्घाटन हुआ. इस बारे में डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि पहले जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद जाना पड़ता था. मगर लोग अब बागपत में ही अपना पासपोर्ट आसानी से बनवा सकेंगे.
इसके अलावा बागपत में 1 अप्रैल से 24 घंटे बिजली रहने का दावा किया गया है. इस मामले में डॉ. सिंह ने कहा कि अब लोगों को बिजली की कमी नहीं होगी. जिले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को पहली किस्त मिल गई है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अब किसान अपने बच्चों को अच्छे से कपड़ा पहना सकते हैं. अब गरीब बच्चों की फीस भी माफ की जाएगी.